New Member Ship

Eligibility to become member of BVSVS

  1. कोई भी व्‍यस्‍क व्‍यक्‍ति महिला या पुरूष जो भारत का निवासी हो तथा वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो निर्धारित शुल्‍क देकर आजीवन सदस्‍यता ले सकता है।
  2. सदस्‍यता लेते समय व्‍यक्‍ति को अपने दो पासपोर्ट फोटो सदस्‍यता फार्म के साथ जमा करवाना अनिवार्य होगा।
  3. आजीवनसदस्‍योंश्रेणीएकेबच्‍चों, केवललड़कोकोशादीकेबाद (3 महीनेकेअन्‍दर) आजीवनसदस्‍यतालेना अनिवार्यहोगा।
  4. पति या पत्‍नी में से किसी एक को ही सदस्‍यता लेना अनिवार्य होगा।
  5. 18-65 वर्ष आयु दोनों पति/ पत्‍नी के लिए लागू है।
  6. कोई भी व्‍यस्‍क व्‍यक्‍ति महिला या पुरूष जो भारत का निवासी हो या नहीं भी हो वह निर्धारित शुल्‍क के साथ संरक्षक या विशिष्‍ट सदस्‍य बन सकता है।
  7. आजीवन सदस्‍य श्रेणी ए के लिए प्रवेश शुल्‍क तथा renewal fee जमा करना अति आवश्‍यक है, केवल 65 वर्ष की आयु के बाद renewal fee नहीं होगी।
move to top