बाबा भौडी सिद्ध मन्दिर एक प्राचीन, त्रिहद पहाड़ी (भौडी, मठ तथा अम्बोटू गांव की) प्राकृतिक गुफा में, माता आशापुरी के आंचल में स्थित हैं तथा प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण हैं। तथ्यों के अनुसार बाबा भौडी सिद्ध जी, बाल ब्रहमचारी, दूधाधारी, अन्नधारी तथा 84 सिद्ध बाबाओं में से एक हैं। जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा व दिल से बाबा जी को याद करते हैं। बाबा जी उनकी मनोकामनायें पूर्ण करते हैं तथा कुछ श्रद्धालुओं को बाबा जी छोटे से बालकरूप, अतिवृद व्यक्ति तथा नाग रूप में दर्शन देते हैं।